रिपोर्टिंग चंद्र भूषण चौबे
इलिया।प्राइम समाचार टुडे इंदर बालिका इंटर कॉलेज बरहुआ में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर सबका मन मोहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर गीता शुक्ला ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के बगैर मानव जीवन अधूरा है। बच्चे कुंभार के कच्चे घड़े के समान है जिस तरह से कुंभार मिट्टी को तरास कर एक घड़ा तैयार करता है उसी
तरह बच्चों को इस विद्यालय के शिक्षक शिक्षा के माध्यम से तरासने का कार्य कर रहे है। उन्हें किताबी शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की शिक्षा से भी पारंगत कर रहे है। जिससे इनका सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने समय-समय पर इन सभी आयोजन का होना जरूरी बताया जिससे उनके भविष्य को संवारा जा सके।
पूर्व प्रधानाचार्य लालजी प्रसाद ने कहा कि बालिका शिक्षा समय की मांग है। शिक्षा के बल पर ही आज बच्चियां लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं है। पढ़ाई का
कंपटीशन हो, खेलकूद हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सब में आज लड़कियां अग्रणी भूमिका निभा रही है। शिक्षा ही समाज का उत्थान कर सकता है। इसलिए शिक्षा का होना हर जगह जरूरी है।
इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने दहेज प्रथा पर आधारित शानदार प्रस्तुति, देशभक्ति, लोकगीत, एकांकी, प्रहसन, कव्वाली, नाटक, भाषण आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शीला देवी, अजय गुप्ता, लालजी प्रसाद, बृज बिहारी सिंह अमिट, राजवंत फौजी, रामबिलाश विश्वकर्मा, चंद्रमा शर्मा,नंदलाल, मिश्रीलाल पासवान, संतोष त्रिपाठी,प्रधानाचार्य रामकुमारी सिंह, पुष्पा देवी, इंद्रदेव सिंह, विद्या प्रकाश, अखिलेश दुबे, रियासत अली आदि शिक्षक छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव ने किया।