क्राइमदुखद समाचार
भुपौली नहर में मिला लावारिस लड़की का शव ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

रिपोर्टिंग बाई- जितेंद्र मिश्रा
चन्दौली।(चहनियां प्राइम समाचार टुडे) बलुआ थाना क्षेत्र के भुपौली नहर में बेलवानी गाव के सामने मंगलवार की अपरान्ह लगभग 3.30बजे एक लड़की का बहता हुआ शव दिखाई पड़ा
जिससे राहगीर भयभीत हो़ गये वही उन्होने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव का शिनाक्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाक्त नही हो पाया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में कार्रवाई में जुट गई।