
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र तरबगंज के अंतर्गत बौरिहा निवासी 60 वर्षीय बेकारू चौहान रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित भूलाई डीहा तालाब में दवा के लिए जोंक पकड़ने गए हुए थे। सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब के किनारे उनका शव बरामद हुआ है। ग्राम प्रधान अरविंद सिंह व वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वजीरगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तालाब के किनारे मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की छानबीन की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।