सोते वक्त गायब हुई दुधमुही बच्ची का शव बरामद, एसपी पहुंच ली मामले की जानकारी
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
परसपुर गोंडा प्राइम समाचार टुडे अपनी मां के पास सोते वक्त लापता हुई दुधमुही बच्ची की लाश सेप्टिक टैंक में बरामद होने से हड़कंप मच गया, सूचना पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत अभईपुर के मेहरबान पुरवा गांव में मां के पास सो रही 8 माह की बच्ची रहस्मय ढंग से गायब हो गई थी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान करीब 43 घण्टे के बाद
बच्ची का शव सेप्टिक टैंक से बरामद कर लिया गया। इसके पहले किसी जंगली जानवर द्वारा बच्ची को उठा ले जाने की आशंका थी लेकिन, सेप्टिक टैंक से शव बरामद होने के बाद बच्ची की हत्या की आशंका को बल मिलने लगा। वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है, मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है।