चार दिनों से लापता बीए प्रथम वर्ष के छात्र की गन्ने के खेत में मिली लाश प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने पुलिस ने प्रेमिका के परिजनो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
छपिया गोण्डा प्राइम समाचार टुडे छपिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हथिनीखास के मौजा भोपतपुर निवासी छात्र संदीप कनौजिया 21 पुत्र राम बहोर कनौजिया बीते शनिवार की रात लगभग बारह बजे अचानक घर से गायब हो गया। पूरी रात युवक के घर वापस न आने से परिजन काफी परेशान हो गये। रविवार की सुबह परिजनों ने रिश्तेदारों और शुभचिंतकों से युवक के बारे में काफी पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका ।
युवक के लापता होने से परेशान परिजनो ने छपिया पुलिस को संदीप के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने मंगलवार को गुमसुदगी दर्ज कर मामले के जांच पड़ताल शुरू करते हुए गायब छात्र संदीप के मोबाइल की काल डिटेल निकाली तो एक युवती के नम्बर से बात होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बुधवार को युवती के परिजनो को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पुछ-ताछ शुरू की तो युवक के गायब होने का राज पूरा सामने आ गया।हिरासत मे लिए गये लोगो के बताये स्थान ग्राम पंचायत तेजपुर के पुरवा शोखा जोत के गन्ने के खेत से रात्रि लगभग आठ बजे गायब युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव से काफी दुर्गन्ध आ रही थी।परिजनो ने बताया है संदीप बीए प्रथम वर्ष का मां गायत्री राम सुख पाण्डेय महाविद्यालय का छात्र था। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय ने बताया है की गायब छात्र का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है कुछ लोगो को हिरासत मे लेकर पुछ-ताछ की जा रही है।
प्रेम-प्रसंग तो नहीं हत्या की वजह
मृतक के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल से पता चला कि मृतक प्रेमिका से मिलने गया था। फिलहाल पुलिस प्रेमिका के घर वालो को हिरासत मे लेकर पुछ-ताछ मे जुटी है।