
रिपोर्टिंग बाई– कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर( प्राइम समाचार टुडे ) स्थित गौ आश्रय स्थल कठौरी का औचक निरीक्षण खंड विकास अधिकारी नियमताबाद शरद चन्द्र शुक्ला ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के यादव के साथ किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी से पशुओं के स्वास्थ्य एवं उपलब्ध दवाओं के संदर्भ में जानकारी ली ।
उन्होंने गाय के सामने हरा चारा डालने, पशुओं के लिए चारा पानी में रख रखाव के लिए व्यवस्था देखी तथा बारिश के मौसम को देखते हुए टीकाकरण अन्य पहलुओं पर ध्यानाकर्षण कराया और साफ सफाई की स्थिति से अवगत कराया बारिश को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी ने आश्वस्त किया की बारिश के पूर्व गौ आश्रय स्थल के पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य संबंधित सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और उठाए जाएंगे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वाई के राय,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।