
रिपोर्ट अनिल कुमार सेठ
चंदौली सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे प्रदेश में लगातार सोनार समाज सर्राफा व्यापारियों के साथ हत्या लूट डकैती छिनैती चोरी की घटनाओं से आहत सोनार नरहरी सेना ने केराकत कोतवाली का घेराव किया। जहां मनीष ज्वेलर्स के यहां चोरी की घटना से आक्रोशित सर्राफा व्यापारी सोनार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने केराकत कोतवाल से कड़े शब्दों में हिदायत दिया की घटना का खुलासा 24
घंटे में नहीं होने पर सोनार नरहरी सेना समस्त सर्राफा व्यापारी बंधुओं के साथ बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगा। जनपद के सर्राफा व्यापारीयो ने इस जन समर्थन में सोनार नरहरी सेना का साथ देने का आह्वान भी किया है। इसी क्रम में चंदौली जिला के सरकारों ने भी पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जौनपुर शुभ सेठ जिला सचिव जौनपुर कृष्ण नरायण सोनी “कुंदन”, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरज सेठ, विनोद सेठ, महानगर अध्यक्ष महिला मंच सोनी सेठ, जिला सचिव वाराणसी संजय वर्मा, संरक्षक जौनपुर सुरेन्द्र सेठ, धीरज सेठ, राहुल सेठ”आर्य” विनय सेठ, कार्तिक सेठ, भानु सेठ, पंकज सेठ, मिथिलेश, प्रभाकर, मनीष सेठ, गोपी सेठ सहित सैकड़ो की संख्या में सर्राफा व्यापारी सोनार समाज के लोग उपस्थित रहे।