
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के एक गाँव की नाबालिग बालिका को भगाने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय रवाना किया। थाना क्षेत्र के एक गाँव की नाबालिग बालिका को उसके विवाह के पांच दिन बाद ही प्रेमी बहला फुसलाकर ससुराल से भगा ले गया था। परिवार के शिकायती पत्र पर
इस संबंध में चार जुलाई 2024 को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खोज शुरू कर दी थी। शुक्रवार को महंगूपुर गाँव निवासी आरोपी विराज यादव उर्फ़ शिवम को बालिका सहित दुर्गागंज के पास सरयू पुल से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो की धारा बढ़ाई गयी है। आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।