
जनपद में 18वी किस्त के रूप में कुल 41 करोड़ 30 लाख रूपये किसानों के खाते में सीधे हस्तांतरित
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 18वीं किश्त प्राप्त करने वाले जनपद के 206515 किसानों को उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभागार में बैठक कर जानकारी दी गई गयी। साथ ही किसानों से अपील किया कि जो पैसा आपको मिला है उस पैसे का सदुपयोग रबी की खेती की तैयारी तथा कृषि निवेश के क्रय करने में करें। इससे समय से आपका
बीज, खाद व अन्य कृषि निवेश उपलब्ध हो जायेगा और आपकी फसलों की बुवाई भी समय से हो जायेगी। जिससे अच्छा उत्पादन प्राप्त होने के साथ ही आपकी आय में वृद्धि होगी। इसके साथ-साथ जनपद में समस्त किसान भाईयों की तरफ से 18वी किस्त 41 करोड़ 30 लाख रूपये किसानों के खाते में सीधे प्राप्त होने के अवसर पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग के अन्तर्गत संचालित कृषक हितार्थ विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली के अध्यक्ष / वरिष्ठ वैज्ञानिक, विभिन्न एफ०पी०ओ० के निदेशक एवं अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।