
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे )अक्सर आज भी सुना जाता है कि दुनिया पर अच्छे लोग भी हैं नहीं तो दुनिया पलट जाती यह कितना सच है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन हम ईमानदारी की बदौलत समाज को देश को एक अच्छा संदेश दे सकते हैं जी हां बात हो रही है एक टेंपो चालक की जो दिन भर अपने परिवार को पालने के लिए भागम भाग करता है जिसने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जो समाज के लिए प्रेरणादायक है दिनांक 11 जुलाई 2024 को ऑटो में छूट एक ट्रॉली बैग जिसमें एचपी का लैपटॉप कपड़ा व अन्य सामान था। स्वामी विनुख राय पुत्र विश्व मोहन राय गड़वा रोड पलामू झारखंड हाल पता सुंदरपुर थाना लंका वाराणसी जो Physics Wallah Vidyapeeth में नीट की तैयारी कर रहा है । आज अपने घर झारखंड से वाराणसी जाते समय पं॰ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतर कर ऑटो पकड़ कर वाराणसी कैण्ट जा रहा था ।छात्र का बैंग ऑटो में छुट गया ऑटो चालक द्वारा बैग को थाना मुगलसराय पर नियुक्त उ0नि0 नसीबुद्दीन को सुपुर्द किया । उ0नि0 द्वारा छात्र को बुलाकर बैग को वापस दिया गया । गौर करियेगा वह टेंपो चालक चाहता तो कीमती सामानों से भरा हुआ बैग रख सकता था लेकिन उसकी खुद्दारी ने उसे रोक लिया और ईमानदारी की मिसाल बनते हुए पुलिस की सहायता से खोए हुए सामान के मालिक के पास सुरक्षित समान वापस कर दिया कभी-कभी हम अपने इस भागम भाग में अच्छी चीजों को भूल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग समाज में आज भी है जो समाज के लिए आईने का काम करते हैं