
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे शनिवार को 15वें राष्ट्रीय मतदातादिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली को तहसीलदार अमित सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं डायट प्रशिक्षण द्वारा कस्बा में भ्रमण कर आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया रैली में मौजूद छात्र-छात्राओं ने इस स्लोगन एवं नारों से लोगों को आकर्षित किया भ्रमण उपरांत डायट परिसर में रैली का समापन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा की
देश के इस महापर्व में हम सभी को अपनी भागीदारी बढ़-चढ़कर निभानी चाहिए देश के विकास एवं समाज के उत्थान में हम सभी की भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए मतदान हमारा अधिकार है और अपने अधिकारों को हमें प्रयोग कर देश के सार्वभौमिक ढांचे को मजबूत बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए प्रधानाध्यापक हिमांशु पांडे ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सबसे प्रथम सीढ़ी है हम सभी को अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए इस दौरान नायब तहसीलदार विजेंद्र मिश्रा, प्रधानाध्यापक चंद्रधर दीक्षित, संजय सिंह, जगदेव, सुरेश कुमार जायसवाल, चंदन यादव सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे