ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक किशोर ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।किशोर को बचाने पिता पीछे से दौड़े लेकिन वह बचा नही सके।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सकलडीहा कस्बा निवासी
रामबिलास राजभर का पुत्र सिंटू राजभर (15)सुबह घर से निकल गया।और वह भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर पहुच गया।वह क्रॉसिग पर पश्चिमी छोर की तरफ बढ़ा।अभी वहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक वह डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे जाकर कूद गया।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वही बचाने के लिए पिता भी दौड़े लेकिन बचा नही सके।घटना
से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक को बचाने पिता भी दौड़े थे।लेकिन तबतक ट्रेन के आगे कूद गया।किशोर मानसिक रूप से विछिप्त था।घटना से परिवार में कोहराम मच गया।माता,पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।