ब्यूरो रिपोर्ट : S.N.PRASAD
चंदौली ( प्राइम समाचार टुडे ) सोमवार को विद्यालय पर डिजिटल उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध शैक्षणिक कार्य किया तथा जिला मुख्यालय पर शक्ति प्रदर्शन कर शिक्षा विभाग के मनमाने रवैया को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जानकारी के अनुसार संयुक्त शिक्षक मोर्चा के बैनर तले शिक्षक , शिक्षा मित्र ,अनुदेशक ,शिक्षकों ने अव्यहारिक ऑनलाइन उपस्थिति को अधिकारों का हनन बताया संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने बताया कि एक तरफ सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ विभाग में शिक्षकों को दूर दराज में पोस्टिंग देकर उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल रही है
खराब मौसम खस्ताहाल सड़के यातायात के साधन को नजरअंदाज करते हुए अव्यावहारिक रूप से ऑनलाइन उपस्थिति को जबरन थोपा जा रहा है ऑनलाइन व्यवस्था शिक्षकों की सेवा शर्तों के विरुद्ध है उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी नियमावली 1956 तथा बेसिक शिक्षा परिषद नियमावली 1972 अद्यतन संशोधित 1982 के विरुद्ध है जब प्रदेश के किसी भी विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है तो फिर बेसिक शिक्षकों पर नियमावली के विरुद्ध जाकर सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की फोटो युक्त उपस्थित बाल अधिकार अधिनियम के विरुद्ध है कानून का उल्लंघन शिक्षकों से कराया जा रहा है अगर शिक्षा विभाग के आलाकमान अधिकारी जल्द ही अपने आदेशों में सुधार नहीं करेंगे तो आगे बड़े आंदोलन करने के लिए शिक्षक बाध्य होंगे वहीं संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 30 इएल दिया जाय, राज्य कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाए , मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए ,एमडीएम से प्रधानाध्यापक को मुक्त रखा जाय, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए ,पदोन्नति की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए , विद्यालय अवधि के पश्चात बैठकों का आयोजन न किया जाए , माध्यमिक की भांति सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान के अंतर्गत 12 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए , अनुदेशक शिक्षामित्रो को शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए , बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी शिक्षक एमएलसी के चुनाव में वोट देने का अधिकार प्रदान किया जाए ,सहित विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी मांगे रखी इस मौके पर संतोष कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह आनंद कुमार पांडे अजय कुमार सिंह रामविलास डॉक्टर जयकुमार सिंह देवेंद्र प्रताप यादव आनंद कुमार मिश्रा श्याम सुंदर सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे