ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
रिपोर्टिंग बाई- कृष्ण मोहन गुप्ता
अलीनगर चन्दौली। (प्राइम समाचार टुडे) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान के क्रम में अव्यवहारिक ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में ब्लॉक ,नियामताबाद अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा द्वारा 12 जुलाई को संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव नेतृत्व में समस्त शिक्षकों ने विरोध हस्ताक्षर अभियान चलाया ।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नियामताबाद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा द्धारा बताया गया कि हम बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारी हैं हमारे साथ दोहरा बर्ताव किया जा रहा है किसी विभाग के सभी अधिकारियों को सभी सुविधाए मिलती हैं जिसमें 31ई एल,14 सी एल, तथा हाफ सीएल एवं कैशलेश चिकित्सा सहित तमाम सुविधाए मिलती है जो हम आम शिक्षकों को नही मिलती है। हमें भी विभिन्न राज्य कर्मचारी की तरह समस्त सुविधाएं दी जाएं हमसे शिक्षण के अतिरिक्त कोई काम न लिया जाय। ब्लॉक मंत्री रामआश्रय द्वारा बताया गया कि शिक्षक आनलाइन एटेंडेंस के विरोध में नही है, पर शिक्षको की मांगों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर संजय कुशवाहा, परिणीता सिंह, गरिमा सिंह, प्रियंका मिश्रा, सुषमा शर्मा, ज्योति भूषण , दिनेश सिंह, प्रेमचंद यादव, पंकज श्रीवास्तव, सुनीता , प्रवीणा,पद्मिनी रीना संदीप,अजय सिंह, अनुराग, राजेश, विनोद सिंह, वंदना सिंह, संजय यादव, राजकुमार, स्वाति सिंह, गोविंद तिवारी,शेषधर तिवारी, हरेंद्र यादव ,आशा तिवारी, सीमा कुशवाहा, नबी हसन,सफदर,संदीप सिंह, आलोक,धीरेंद्र, लल्लन,श्रीप्रकाश, रवि, रोशन, रीजवाना जी, आभा सिंह, कविताजलि,प्रियंका मौर्य, पूजा गुप्ता, मंजू रानी, रंजना, निधि, रेखा, प्रियंका, सारिका, मंजू यादव, सफायत, रामज्ञा शर्मा , प्रेम सिंह, मनोज कुमार,अनुराग गुप्ता, ज्योति चौबे, रमाकांत यादव ,गरिमा श्रीवास्तव, सुखराम शर्मा समेत सैकड़ों शिक्षकों ने अपना विरोध जताते हुए विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किए।।