शिक्षक सम्मान विदाई समारोह का आयोजन शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई
रिपोर्टिंग बाई -संजय कुमार तिवारी
सासाराम (रोहतास) प्राइम समाचार टुडे : मध्य विद्यालय दरिगांव के प्रांगण में विद्यालय के शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद सक्सेरिया के सेवा निवृत्ति के उपरान्त सम्मान सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मंच संचालन शिक्षक उत्तम प्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मध्य
विद्यालय करसेरुआ के प्रधानाध्यापक नंद कुमार रवि के साथ संकुलाधीन शिक्षक शिक्षिका के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण में अपेक्षित सुधार होती है तथा शिक्षकों में भी गौरव का बोध होता है। सेवा निवृत शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि विद्यालय परिवार के द्वारा जो सहयोग और समर्थन मुझे मिला मैं आशा करता हूं कि यह परंपरा आगे भी कायम रहे। इस भाऊक कर देने वाले पल में विद्यालय के वरीय शिक्षक अनुज कुमार सिंह के साथ नूरी सबा, सुनीता कुमारी, सरोज कुमार शर्मा, रमाकांत कुमार, मानकली कुमारी, इंदू कुमारी, अन्नु कुमारी, आलंबला कुमारी, निर्मला कुमारी, श्रीराम चेरो, देवेंद्र प्रताप, उत्तम कुमार राम सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्रा इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।