
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय डीएलएड स्काउट,गाइड प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं द्वारा 15 राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया और वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे,हम सब ने ठाना है वोट को डालने जाना है ,सभी करे मतदान सही करें मतदान, मतदान प्यारे भूल न जाना लोकतंत्र की गले लगाना ,आदि नारो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। गाइड प्रशिक्षण का पूजा यादव जी के द्वारा प्राथमिक सहायता,आपदा प्रबंधन, गांठ, फांस, बंधन की जानकारी दी गई स्काउट गाइड प्रशिक्षक श्री महेंद्र कुमार जी के द्वारा वर्गीकरण स्काउट गाइड, स्काउट गाइड
इ
तिहास, प्रगतिशील स्काउट गाइड ,विशेष जानकारी दी गई इस अवसर पर जिला स्काउट मास्टर श्री जय प्रकाश रावत,डॉ रामानंद कुमार, जयंत कुमार सिंह, विजेंद्र भारती, प्रवीण कुमार, केदार सिंह यादव, डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से पूरा डायट स्टाफ उपस्थित रहा स्काउट गाइड प्रतिभागी ज्योति मौर्य ,अरुणिमा, स्मृति तिवारी, प्रिया सिंह, अंजलि, पूजा, आशीष, सौरभ, आकाश, बैश सिद्दीकी आदि प्रतिभागी प्रतिभागी किया इस कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसिल स्काउट महेंद्र कुमार ने किया