
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच प्राइम समाचार टुडे
थाना जरवल रोड क्षेत्रान्तर्गत सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, श्रम परिवर्तन अधिकारी सूरज तिवारी, प्रोबेशन टीम व एनजीओ देहात इण्डिया व प्रथमा संस्था से समन्वय बनाकर थाना प्रभारी एएचटी मय टीम दुकानों, होटलों, फैक्ट्री, मोटर मैकेनिक की दुकानों आदि में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत 10 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया तथा नियोक्तओं के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही
की गयी। सभी 10 बाल श्रमिकों के माता पिता से भविष्य मे बच्चों से श्रम न करवाने की हिदायत दी गई । थाना प्रभारी एएचटी द्वारा सभी सेवायोजको को भविष्य में बाल श्रम न कराने की हिदायत दी गई तथा थाना प्रभारी एएचटी द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेज के आसपास 100 गज की परिधि व सार्वजनिक स्थान में खुले में बीड़ी सिगरेट तंबाकू पान गुटका आदि की बिक्री कर रहे दुकानदारों को खुले में बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि की बिक्री ना करने की हिदायत दी गई ।