
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे ) उद्गम जन कल्याण संस्था द्वारा बाल विवाह व दहेज जैसे कुप्रथा के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर समाज को किया जा रहा है जागरूक। इसी क्रम में संस्था द्वारा सकलडीहा ब्लाक के अंतर्गत बभनपुरा पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर संध्या यादव ने कहा कि कितनी ही बिटिया दहेज की वजह से बेघर है, और कितनी बेटियां अपने आप को मौत के मुंह में धकेल चुकी है ऐसा फिर किसी बेटी के साथ ना हो हमें जागरूक होना होगा, बेटियों को शिक्षित बनाना होगा। दहेज से संबंधित सूचना महिला हेल्प लाइन नंबर 181 पर बिन संकोच दे सकते हैं। दहेज लेना देना निषेध अधिनियम 1961 के अंतर्गत अपराध माना गया है।

ऐसे करते कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो सख्त-शत कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी उपस्थित जिला चाइल्डलाइन सुपरवाइजर संध्या यादव द्वारा दिया गया। दहेज देने की अपेक्षा उसी पैसे से बेटी को शिक्षित बनाएं ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और भविष्य में किसी भी समस्या का समाधान स्वयं कर सके उक्त बातें संस्था के निदेशक सुजीत कुमार द्वारा कहा गया। अंत में बाल विवाह नहीं करने व दहेज नहीं लेने का संकल्प दिलाया गया। मौके पर उपस्थित संजू राय आशा कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान अमरनाथ, सामाजिक कार्यकर्ता संभा यादव व अन्य उपस्थित रहे।