
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्करों एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम ने तीन आटो से 15 बोरियों में 228.75 लीटर लगभग 12 लख रुपए की अवैध शराब बरामद की है पुलिस के अनुसार स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दोपहर करीब तीन आटो सभी आटो में चेक करने पर चालक सहित 05-05 व्यक्ति अवैध शराब के साथ
बैठे पाये गये। तीनो आटो को चेक करने पर 15 बैग/बोरी में अंग्रेजी शराब रायल स्टेज बैरल (61 बोतल 750 ML) ,मैकडावेल ( 82 बोतल 750 ML), 8 PM ( 675 टेट्रा पैक 180 ML) कुल मात्रा 228.75 लीटर बरामद हुआ। गिरफ़्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी व्यक्ति गुट बनाकर शराब की तस्करी करते है तथा हम माल को बिहार ले जाकर मे ऊंचे दामों मे
बेचते हैं क्योकि बिहार मे शराब बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसो को हम बांट लेते है। जो पैसे मिलते हैं उससे हम अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते है
-विकास कुमार साहू पुत्र स्व0 अरविन्द प्रसाद नि0 खुशरुपुर बडी संगत थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 30 वर्ष।
विकास कुमार पुत्र सहदेव महतो नि0 जमुनापुर चांय टोला थाना मालसलामी जिला पटना उम्र 34 वर्ष। कृश कुमार पुत्र
स्व0 सूरज प्रसाद नि0 जमुनापुर चायटोला थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष। आर्यन कुमार साहू पुत्र बिजली साव नि0 बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना उम्र 19 वर्ष वर्तमान पता रामकृष्ण नगर गली नं0 8 थाना रामकृष्ण नगर पटना उम्र 19 वर्ष।
दिलीप कुमार पुत्र अशोक साव नि0 चिरौडा थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र 20 वर्ष।
सोनू चन्द्रवंशी (कहार) पुत्र महेश राम नि0 चिरौडा थाना नौबतपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष।
रोहित कुमार पुत्र सुनील चौधरी नि0 नुर्दीगंज सोरा गोदाम थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष। मुकेश कुमार पुत्र गनेश साहू नि0 खुशरुपुर मिया टोली थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष।
तरुन सिंह पुत्र दयानन्द प्रसाद यादव नि0 खुशरुपुर थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष ।
आकाश कुमार पुत्र प्रदीप पण्डित नि0 खुशरुपुर थाना खुशरुपुर जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष।
रॉकी कुमार उर्फ रौकी कुमार पुत्र संजय महतो नि0 जमुनापुर चाई टोला थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 21 वर्ष।
विनाश कुमार पुत्र रंजीत राय नि0 सिमली सादरा थाना मालसलामी जिला पटना बिहार उम्र 19 वर्ष।
वाहन आटो संख्या UP65FT3425 का चालक मनोज चौहान पुत्र राजकुमार चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 28 वर्ष।
आटो संख्या UP65LT1861 का चालक अशोक कुमार पुत्र प्यारेलाल चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष।
वाहन संख्या UP65GT5342 का चालक शंकर चौहान पुत्र बहादुर चौहान नि0 मवई खुर्द थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 20 वर्ष।के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम- उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल मय हमराह
उ0नि0 राकेश सिंह
उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव
उ0नि0 राम सिंह
हे0का0 कमलेश पाण्डेय
हे0का0 रोशन यादव
हे0का0 प्रेम सिंह
का0 अमित सिंह
का0 शैलेन्द्र यादव शामिलरहे