
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के जन्मोत्सव पर नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्टेडियम में प्रख्यात पखावज वादक पागल दास की स्मृति में शुक्रवार सुर संग्राम ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।पहले दिन देवी पाटन, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर,तथा लखनऊ सहित पांच मंडलों को फिल्मी तथा नान फिल्मी कलाकारों ने अपने सुर ताल से समां बांधा।पहले दिन सभी मंडलों के करीब दो सौ से अधिक कलाकारों ने प्रतिभाग किया। युवाओं ने अपने गीत एवं शास्त्रीय संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अयोध्या से आए संतों ने भजन गा कर लोगों का मन मोह लिया। चार दिन तक चलने वाले ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप का समापन सोमवार को फाइनल मुकाबले के साथ किया जाएगा।फाइलन मुकाबले में मुख्य निर्णायक के रुप में भोजपुरी सुपरस्टार तथा गायक पवन सिंह भी मौजूद रहेंगे।पहले दिन के अडिशनल में अपनी जगह बनाने वाले कलाकारों का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा। इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कहा ग्रामीण अंचल में प्रतिभा की कमी नहीं है।अगर उन्हें सही मंच मिल जाए तो वह अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं। उन्होंने कहा ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप की शुरुआत इसी उद्देश्य से की गई है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दिन करीब ढाई सौ से अधिक कलाकारों ने अपना आडीशन दिया। जिसमें तक करीब 87 लोगों का चयन अगले राउंड के लिए किया गया है।इस मौके पर निर्णायक मंडल में डा अनुराग घोलिया लखनऊ,इसरार भट्ट मुंबई, शैलेन्द्र निगम, मुकेश सिंह मधुर गोंडा शफीक अहमद,मुन्ना सहारा ,गिटार पर मोइन अख्तर,व शिव पूजन,ढोलक पर अमृत पांडेय,पैड पर दीपक श्रीवास्तव,रहे ।