पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय पर जनता की समस्याओं को सुनकर किया गया निस्तारण
रिपोर्टिंग बाई- कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली (प्राइम समाचार टूडे) माह के द्वितीय शनिवार को थाना मुगलसराय परिसर में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया जनसुनवाई के दौरान कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें पुलिस से सम्बंधी 20 , तथा राजस्व से सम्बन्धित 114 प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच करके विधिक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है,
उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। शिकायत के निस्तारण के लिए टीमों को मौके पर पहुंचने लिए रवाना किया गया। वही क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा कोतवाली चन्दौली पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन/राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किया जा रहा। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया गया। पुलिस से सम्बंधी विवाद 13 तथा राजस्व से सम्बन्धित 44 का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया तथा अन्य विभागों से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित विभाग से समन्वय कर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।