
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के मेधावी विद्यार्थियों ने मुंबई में आयोजित आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी द्वारा संचालित “इन्फिनिटी – द अल्टीमेट मैथमेटिक्स चैलेंजर“ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया, वर्ली, मुंबई में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण ऑनलाइन हुआ था जिसमें पूरे भारत से 500 टीमों के 1500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था तथा दूसरे चरण के प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के 91 टीम और एडवांस्ड वर्ग के 65 टीमों ने प्रतिभाग किया। एडवांस्ड श्रेणी के फाइनल राउंड में सनबीम स्कूल मुगलसराय के छात्र शशांक मौर्या, श्रेयांश केशरी, और कात्यायनी प्रगभा ने अपने अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के गणित शिक्षक उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कुल 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनकी यह अभूतपूर्व सफलता विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सकारात्मक शैक्षिक वातावरण और समर्पित प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कानूडिया ने कहा कि “हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का परिचय दिया और सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता छात्रों को तार्किक सोच, टीमवर्क और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच प्रदान करती है। उनकी यह सफलता भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने का संकेत है।“ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा-कि “‘इन्फिनिटी’ केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सीखने और प्रेरणा लेने का मंच है। यह कार्यक्रम छात्रों को उनके कौशल का प्रदर्शन करने और आत्मविश्वास को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। हम इस सफलता पर गर्व महसूस करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।“ इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहें । पूरे विद्यालय परिवार को अपने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है।