ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
मनकापुर(गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
बलरामपुर चीनी मिल्स ग्रुप की मनकापुर मिल में गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ विधि विधान व पूजन-अर्चन के साथ किया गया । अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पण्डित रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन व वैदिक
मंत्रोच्चार के बीच यजमान मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल ने पूजा किया । मुख्य महाप्रबन्धक ने बैलगाडी से गन्ना लाये किसान रामजग पुत्र दयाराम वर्मा, निवासी ग्राम-तेलिया रतनपुर का सम्मान व बैलों की पूजा कर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ ढोंगे में पूजित गन्ना डालकर किया। पूजन के दौरान उप जिलाधिकारी, मनकापुर यशवन्त राव, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार
सिंह, थाना प्रभारी मनकापुर सन्तोष कुमार मिश्र, चेयरमैन गोडा सोसाइटी भारत सिंह, डायरेक्टर मनकापुर प्रेम सिंह, चेयरमैन बलरामपुर सोसाइटी रणबीर सिंह, सी०के० पाठक, गन्ना चेयरमैन मनकापुर यू०पी० सिंह, ग्राम प्रधान कुडासन ,उपाध्यायपुर आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। मिल के मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल ने आए हुए अतिथियों का
आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चीनी मिल किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से करने में अग्रणी हैं, चीनी मिल किसानों के हित की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है, साथ ही किसानों से मिल में साफ-सुथरा (जड़ पत्ती, अगोला रहित) गन्ना आपूर्ति करने का आग्रह करते हुए चीनी मिल के सभी मौसमी कर्मचारियों को जो ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए हैं उन्हें तत्काल पेराई सत्र हेतु ड्यूटी पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया। इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबनाक गन्ना राज कुमार ताया, महाप्रबन्धक उत्पादन विजय प्रताप सिंह महाप्रबन्धक इन्जीनियरिंग प्रमोद कुमार पाण्डेय, अपर महाप्रबन्धक आसवनी प्रहलाद कुमार खडका, उप महाप्रबन्धक कामर्शियल श्याम सुन्दर नायक, उप महाप्रबन्धक इन्ट्रूमेन्ट एन०के० जैन, उप महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल दीपक भवसार, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना एस०बी० सिंह, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना नरेन्द्र कुमार सहायक महाप्रबन्धक विधि, कार्निर्मक एवं प्रशासन जी०के० राउत, प्रबन्धक गन्ना नवीन कुमार शर्मा, मुख्य प्रबन्धक लेखा अजय कुमार त्रिवेदी, मुख्य प्रबन्धक सामग्री अमित सिंह गौर, मुख्य प्रबन्धक शुगर एक्साइज अरविन्द कुमार द्विवेदी आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।