आधुनिक शिक्षा से आत्मनिर्भर बनेगे छात्र- गुर युवाओं को सीखये सफलता के गुर
रिपोर्टिंग बाई- जितेंद्र मिश्रा
चहनियां चन्दौली प्राइम समाचार टुडे: चहनियाँ क्षेत्र के मौलाना आजाद प्राइवेट आईटीआई कालेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति योजनान्तर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यपक भाजपा नेता राजेन्द्र पाण्डेय रहे। वही कार्य के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, हैदर जी, राजाराम व नजमुद्दीन जी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि युवाओं में उम्दा उत्साह हो कुछ कर गुजरने क्षमता रखनी चाहिए आज सरकार उसी उमदा उत्साह को देखते हुए शिक्षित युवाओं को टैबलेट का वितरण कर रही है। जिसे पाकर छात्र-छात्रा खुसी से झूम उठे। वही विद्यालय के प्रवन्धक रूहुल अमीन उर्फ मुन्ना ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति योजना अन्तर्गत सरकार टैबलेट का वितरण करना युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर रही है। टैबलेट वितरण से युवा शिक्षा के क्षेत्र में उन्हे मदद मिलेगी और वे आत्म निर्भर बन भारत का उत्थान कर सकेगे। ताकि युवाओं के ऊपर देश का भार है और युवा सशक्त होकर देश का उत्थान करेगे। इस दौरान विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।