बीएचयू में तिरंगा झंडे की स्थापना को लेकर छात्र नेता ने शुरू किया आमरण अनशन

वाराणसी (प्राइम समाचार टुडे) काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बुधवार से छात्र नेता विवेक सिंह अभिषेक द्वारा आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है वही देर शाम पांच बजे छात्र नेता विवेक सिंह के नेतृत्व में सैकङो की संख्या में छात्र मुख्य द्वार अवरुद्ध कर भारत माता की जय नारा लगाते हुए भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन पर बैठ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की मांग को लेकर छात्रनेता विवेक सिंह द्वारा बहुत दिनों से मुहिम चलाया जा रहा है

ज्ञात हो कि भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित है पर दुर्भाग्यवश है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अभी तक नहीं लग पाया है। विवेक सिंह को आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर बैठने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारीगणों में जानकारी पर हाथ पांव फूलने लगे ।

वही धरना स्थल पर जाकर विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा विवेक सिंह का काफी मान मनव्वौल किया गया परंतु बात नहीं बन पाई विश्वविद्यालय छात्र नेता विवेक सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तथा लिखित रूप से परिसर के अंदर तिरंगा झंडा स्थापित करने का आदेश नहीं जारी किया जाएगा तब तक छात्र हित एवं विश्वविद्यालय के सम्मान को लेकर अनशन जारी रहेगा। बताते चलें कि आज शहर में गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री भी आए हुए हैं जिसके वजह से प्रशासन पूरी तरह से परेशान दिखाई दे रहा है। विश्वविद्यालय छात्र नेता विवेक सिंह ने कहा कि पिछले कई महीनों से ये आंदोलन लगातार चल रहा है जिस पर विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी बनाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन मौन साध लिया । छात्र नेता विवेक सिंह ने कहा कि राष्ट्रध्वज पूरे विश्व पटल पर सम्मान के रूप में स्थापित है परंतु दुखद पहलू यह है कि खुद कुलपति राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं करना चाहते एवं छात्रों के प्रति तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपने हठधर्मिता को लेकर अडिग हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि राष्ट्रध्वज को स्थापित कर विश्वविद्यालय की सुंदरता एवं छात्रों – अध्यापकों में राष्ट्रभावना जागृत हो।

समाचार लिखे जाने तक छात्र नेता विवेक सिंह ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोगों का विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा धरना स्थल पर विश्वविद्यालय के छात्र नेता सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे

