
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली, सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 52 शिकायती पत्र आए. जिसमे से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया. वही एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं । साथ ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जा रहा है अनुपम मिश्रा को
लगातार शिकायत मिल रही थी कि वर्षों से खलिहान और बंजर जमीन पर रवि और ख़रीफ कि खेती की जा रही है जिस पर लेखपाल को कोतवाली में धारा 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया बताते चले कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवादों के निस्तारण में तेजी
लाएं लापरवाही मिलने या अन्य शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करें एवं उच्चधिकारियों को अवगत कराया जाए इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार मिश्रा, बीडीओ विजय कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे