
ब्यूरो चीफ
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्मार्ट कक्ष में कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंड से आये परिषदीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में
प्रतियोगिता की शुरूआत किया गया। प्रतिभागियों को सरल, रूचिकर मौलिक एवं टीएलएम सामग्री आधारित बाल प्रद एवं शैक्षिक कहानी का प्रस्तुतीकरण परिषदीय विद्यालय के बच्चों के सम्मुख किया गया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन डायट स्तर पर गठित निर्णायक मंडल सदस्य डॉ० जितेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र भारती एवं अजहर
सईद द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक श्रेणी में प्रथम स्थान संदीप कुमार, उ० प्रा० वि० नौबतपुर, द्वितीय स्थान शशि कुमार, कम्पो० वि० तेल्हरा को प्राप्त हुआ । जबकि प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान स्वाति सिंह, क० वि० जफरपुर, नियामताबाद, द्वितीय स्थान धनंजय सिंह, प्राथमिक विद्यालय भुजना को प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रम की देखरेख कर रहे नोडल डॉ रामानंद कुमार, प्रवक्ता (हिन्दी) द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।