सदस्या राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 लखनऊ गीता बिन्द की अध्यक्षता में की गयी जनसुनवाई/निरीक्षण कार्यक्रम किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे सदस्या राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 लखनऊ सदस्या गीता बिन्द द्वारा बाल गृह (शिशु) विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण पटपरा टड़िया रोड, अलीनगर, चन्दौली को निरीक्षण किया गया, संस्था में 04 में चार बच्चे आवासित थे। स्थानान्तरित किये गये बच्चे के दत्तक ग्रहण आदेश के सम्बन्ध में पूछने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्थानान्तरित बच्चे के इन्टर कन्ट्री
एडाप्सन हेतु उन्हे संस्था में बुलाने की आवश्यकता पड़ती है, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि स्थानान्तरित बच्चो के एडाप्सन के कार्यवाही हेतु आवश्यकतानुसार उन्हे पुनः आवासित कराये जाने हेतु समक्ष अधिकारी से आदेश प्राप्त किया जाये। ऑगबाड़ी केन्द्र फगुईया, सकलडीहा, चन्दौली में गोद भरायी एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम के साथ ही उच्च
माध्यमिक विद्यालय फगुईया, सकलडीहा, चन्दौली का निरीक्षण किया गया। ऑगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चो से वार्ता की गयी। तत्पश्चात पी0डब्लू0डी गेस्ट हाउस, चन्दौली में महिला जसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 11 शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही की गयी, दो प्रकरण में उपभयउ पक्षो को अगली जनसुवाई कार्यक्रम में बुलाये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, चन्दौली को निर्देशित किया गया।
वन स्टाप सेन्टर, चन्दौली का निरीक्षण
जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात् वन स्टाप सेन्टर, चन्दौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कोई बालिका/महिला उपस्थित नही थी, जिसके सम्बन्ध में केन्द्र प्रबन्ध द्वारा बताया गया कि एक बालिका को शेल्टर दिया गया है, जो मेडिकल हेतु जिला चिकित्सालय गयी है। वन स्टाप सेन्टर में बाउन्ड्रीवाल का आवश्यकता है, जिसके सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। बाउन्ड्रीवाल तथा अन्य निर्माण कार्य हेतु आगणन प्राप्त कर शासन से बजट की मॉग करें। जनसुनवाई कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, स्वास्थ्य, चिकित्सा, पंचायतीराज, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, सूचना विभाग एवं महिला थाना के कार्मिक व अधिकारी उपस्थित थे।