
प्राइम समाचार टुडे । नवाबगंज (गोंडा) लगातार बढ रही कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत पंहुचाने की नियत से प्रशासन द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया जा रहा है। वहीं अब इस मुहिम में समाज के मजबूत लोग और समाज सेवी भी खुलकर आगे आ रहे हैं।
गुरूवार को क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में दलित सेना के प्रदेशीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शेरा भैया ने चौबेपुर एवं कल्यानपुर गांव के जरुरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम में उन्होंने भोजन की व्यवस्था भी की थी। कंबल वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जरूरतमंदों से वर्चुअल संवाद करके की।
इस दौरान समाजसेवी डॉ हाफिज अली ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हर वर्ष कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। गुरुवार को 786 लोगों को कंबल दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लगातार जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान कायम अली, मुबारक अली, राज नरायन उर्फ कल्लू, बहादुर, सतीश तिवारी सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।