उपलब्धिखुशखबरीखेल समाचार
माध्यमिक एवम् कंपोजिट विद्यालयों में खेल मेला का कार्यक्रम हुआ संपन्न

रिपोर्टिंग बाई अनिल कुमार सेठ
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे ) शहीद फाउंडेशन चहनिया में खेल मेला का समापन CS टांडा कला 1 तथा CS टांडा कला 2 में कराया गया । जिसमे शहीद फाउंडेशन के संस्था प्रमुख मनीष यादव , प्रोजेक्ट मैनेजर मिथिलेश कुमार, फील्ड कॉर्डिनेटर सौरभ पाठक और विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम् शिक्षक गण सामिल हुए ।
चहनिया ब्लाक में चल रहा प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से ब्लाक के सभी माध्यमिक एवम् कंपोजिट विद्यालयों में खेल मेला का कार्यक्रम संपन्न हुआ।