
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) सरकारी विद्यालयों में बेहतर सुधार को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है वहीं शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए विशेष प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर पढ़ाने का कार्य किया जाएगा इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी ज्ञात हो कि शासन द्वारा विशेष प्रशिक्षक नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है जिसके लिए
सेवानिवृत शिक्षक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं सेवानिवृत शिक्षक न मिलने की स्थिति में वालंटियर के रूप में अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं वॉलिंटियर की नियुक्ति के लिए विभिन्न योग्यताओं के साथ बीएड एवं बीटीसी के अभ्यार्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी इस योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जगह-जगह पत्र चस्पा किया जायेगा
इसके लिए अभ्यर्थी को कुल दो प्रति में फॉर्म जमा करना होगा जिसमें से अपने स्थानीय स्थित सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के यहां एक प्रति जमा की जाएगी तथा दूसरी प्रति ब्लॉक संसाधन केंद्र( बीआरसी) पर जमा किया जाएगा संबंधित योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी हासिल की जा सकती है