
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे मुगलसराय सपा कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव विकाश चौबे के नेतृत्व में पूर्व प्रधान मनीष यादव के जन्म दिन पर केक काटकर लोग 47वा जन्मदिन मनाए । मनीष यादव चन्दौली ब्लॉक के बनौली खुर्द के रहने वाले हैं बचपन से ही मनीष यादव समाजवादी पार्टी के समर्थक थे, मुगलसराय पी जी कॉलेज के वरिष्ठ छात्र नेता भी रह चुके हैं, केक काटकर विकाश चौबे ने कहा कि हर साल इसी तरह इनका जन्मदिन हम समाजवादी लोग मनाते हैं केक काटने के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव,प्रेम तिवारी, संजय बिंद, विजई यादव, अनिल यादव (दाढ़ी), गंगाराम यादव अनेक लोग उपस्थित रहे।