ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
अयोध्या प्राइम समाचार टुडे । अयोध्या से लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर अपहरण, मारपीट और पैसे छीनने के आरोप लगा है।
अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके समर्थकों रवि तिवारी नाम के युवक ने अपहरण कर, मारपीट करने और उनसे पैसे छीनने का आरोप लगाया है । मिली जानकारी के अनुसार एक प्रॉपर्टी के लेनदेन में अजीत प्रसाद ने रवि को एक लाख रूपये का भुगतान चेक के जरिये किया था। शिकायत कर्ता रवि की माने तो शनिवार को वह बाजार में था तभी अजीत प्रसाद उनके कई समर्थक चार पहिया वाहन से वहां आये और रवि को जबरन अपनी गाड़ी में घसीट कर बिठा लिया, खास बात तो ये है की अजीत प्रसाद के साथ एक सिपाही भी था।
रवि का आरोप है की गाड़ी में उसके साथ मारपीट की गईं और जो चेक अजीत ने उसे दिया था उसे भी छीन लिया। उसके बाद उसे तहसील के पास उतार दिया। पीड़ित रवि तिवारी ने अजीत प्रसाद और अन्य के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत की जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।