बिजली समस्या को लेकर सपा विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कस्बा सकलडीहा में विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर गुरुवार को विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने जानकारी ली इस दौरान लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण को लेकर कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा
सकलडीहा के ग्रामीणों ने सपा विधायक प्रभु नारायणसिंह यादव से शिकायत किया की ग्रामीण और तहसील मुख्यालय की विद्युत आपूर्ति बीते दो सप्ताह से खराब है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है।
सपा विधायक के घंटों इंतजार के बाद भी एक्सीईन के नहीं आने पर विधायक ने नाराजगी जतायी। कहा कि दो सप्ताह के अंदर बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विद्युत उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारी और प्रशासन की होगा।
व्यापारी नेता और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली उपकेन्द्र से ग्रामीण और तहसील मुख्यालय को विद्युत आपूर्ति होती है। इस समय सिंचाई का समय चल रहा है। इसके अलावा उमस और गर्मी से लोग बेहाल है। इसके बाद भी बिजली की अनावश्यक कटौती और ट्रांसफार्मर जलने व तार टूटने के साथ ब्रेक डाउन हो जाने से घंटों आपूर्ति ठप हो जाती है।
शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी भुगतान नहीं होने व सामान का रोना रो रहे है। व्यापारियों की शिकायत पर विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचकर विद्युत दुर्व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। कहा कि एक सप्ताह में विद्युत आपूर्ति की समस्या कोसमाप्त नहीं किया गया तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि ब्रेक डाउन के कारण आपूर्ति बंद था। ठीक कराकर शीध्र ही आपूर्ति शुरू कराया जायेगा। इस मौके पर अवर अभियंता मनीष कुमार, ठेकेदार अनिल यादव, सिंटू, प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश यादव पुतुल, अखिलेश,व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।