ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली चहनिया।प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के ड्यौढा गांव में फौजी भगवान दास यादव व पूर्व प्रधान सियाराम यादव के सौजन्य से विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने 500 सौ जरूरत मन्दों को कम्बल का वितरण किया । कम्बल पाकर लोगो के चेहरे पर खुशी छा गयी । इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि गरीब असहायों की सेब से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नही होता है । ऐसा कोई दिन होता है जो किसी न किसी का जन्म दिन पड़ता है या कुछ ऐसे भी रेईस जादे पड़े है जो प्रतिदिन दारू मुर्गा के पार्टी में हजारो रुपये फूंक देते है । उनसे मेरा निवेदन है कि उन पार्टियों का पैसा बचाकर ऐसे गरीबो की मदद करे । मदद करके देखिये आपको कितना सुकून मिलता है । कहा कि इस बार प्रसाशन की तरफ से कम्बल का वितरण न के बराबर है । फौजी और पूर्व प्रधान द्वारा यह नेक कार्य सराहनीय है जो समाज मे फालतू खर्च करने वालो के लिए एक सीख भी देती है ।
इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,सुरेंद्र मौर्या,रामबिलास फौजी,अनिल सिंह ,भोला यादव,सियाराम यादव,रामाधार खरवार आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply