
चन्दौली डीडीयू नगर (प्राइम समाचार टुडे) अधीक्षण अभियंता ऑफिस पर सपा नेता मनोज सिंह व उनके साथ मीटर रीडर अपनी समस्या लेकर बिजली विभाग ऑफिस पर गए वहां कंपनी द्वारा सभी रीडरों को माह फरवरी 2024 से लेकर अब तक का पीएफ एस आई का भुगतान एवं माह अप्रैल से जून तक के वेतन का भुगतान न होने के संदर्भ में अपनी बात को कही गई सपा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने आरोप लगाया कि जब से यह कंपनी आई हुई है तब से कर्मचारियों का शोषण कर रही है कभी किसी माह का वेतन 27 तारीख को तो कभी 12 तारीख को कभी दूसरे महीने 20 तारीख को दिया जाता रहा है अपने वेतन का भुगतान न मिलने के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के मीटर रीडर हड़ताल पर हैं आज कंपनी के कुछ कारिंदों द्वारा यह बताया गया की 10 तारीख तक इनके रुके हुए सभी महीना का भुगतान कर दिया जाएगा इसे कहिए यह काम पर लौट जाए परंतु उन्हें नौकरी कौन देगा धूप और बारिश में घूम घूम कर हर घर जाकर समय से उपभोक्ता को बल प्राप्त करवाना इनकी जिम्मेदारी है जो यह पूर्ण रूप से निभाते हैं मगर कंपनी के कुछ करिंदो द्वारा इनका शोषण किया जाता है प्रशासन से गुहार लगाया कि अभिलंब में वेतन को दिलवाने का कार्य करें उनका परिवार भूख मरी के कगार पर आ चुका है