आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी, मचा है घमासान कुर्सी नहीं इतना आसान
“हाय रे गर्मी के बाद हाय रे कुर्सी”
चन्दौली चहनियाँ ( प्राइम समाचार टूडे ) चहनियां ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को लेकर लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का लगाने का दौर जारी है. इसी क्रम में आज प्रमुख अरुण जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता की. पत्रकार प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के गुंडों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रोके रखा. जिससे कि वह बैठक में प्रतिभाग न कर पाए. वही 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 75 से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्य साथ में होने का दावा किया. कहा कि मुझे प्रमुख बनाने में भाजपा के करीबी विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका बताई है.
दरअसल, गुरुवार को विकास खंड सभागार में विकास कार्यों के लिए बजट की बैठक होनी थी. जिसमें सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठक में प्रतिभाग करने के उद्देश्य से बुलाया गया था. बैठक में 31 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही उपस्थित हुए. जिसके कारण कोरम पूरा न होने की वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद लगातार एक दुसरे पर आरोप लगाए जा रहे है.
पत्रकार प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि यह भ्रामक सूचना फैलाया जा रहा है कि हमारे पास 85 बीडीसी है. और सपा के पास 25 बीडीसी है और मेरे पास 42 बीडीसी है. मेरे पास आज भी 75 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. कहा कि वित्तीय वर्ष में पहली बार चार जुलाई को बैठक बुलाई गई थी. जो कोरम के अभाव में यह बैठक को स्थगित कर दिया गया. कहा कि सपा के गुंडे हमारे कार्यों में बाधा पहुंचाना चाहते है. कुछ लोग सपा के विधायक के साथ मिलकर हमारे विकास रथ को रोकने का प्रयास कर रहे है. जब इस तरह से मुझे रोका जा रहा है तो हम किस तरह से विकास करें. कहा कि मैं ईमानदारी से क्षेत्र का विकास कर रहा हूँ तो सबको नही पच पा रहा है. यदि उनके मन से काम करता तो अच्छा लगता. गुलामी मुझे बर्दास्त नहीं है. कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूँ. काम करने के लिए यहां आया हूँ. मैं विकास के लिए हमेसा तत्पर हूँ. योगी जी की सरकार में किसी की गुंडई नहीं चलेगी.