
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे रवि फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है लेकिन जनपद का जो मुख्य इफको आउटलेट रिटेल सेंटर नवीन मंडी स्थल में बना है वहां डीएपी उपलब्ध नहीं है। बढ़वलडीह समिति पर बुधवार को सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर जब पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। वहां डीएपी नहीं है।
आरोप लगाया कि गैर जिम्मेदार जिले के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। धान के फसलों की कटाई हो चुकी है प्राइवेट दुकानों पर भी डीएपी भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं है। कृषि विभाग के गोदाम पर अच्छी किस्म के गेहूं के बीज नहीं मिल रहे है। कृषि प्रधान जनपद कृषि पर निर्भर है यहां की 70% आबादी को जनपद के अधिकारी किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं यह बात समझ
में नहीं आ रही है। समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर बहुत ही गंभीर है अगर समय से खाद बीज उपलब्ध कराने का काम जिले के अधिकारी नहीं करते हैं। तो एक-दो दिन में समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।