समाजसेवी डॉ. राजेश निषाद सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती

हाथ की हड्डी तीन जगह से टूटी, वाराणसी के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज।
अस्पताल में शुभचिन्तकों का लगा तांता।
शुक्रवार। (प्राइम समाचार टुडे )मारूफपुर/चंदौली। क्षेत्र के समाजसेवी और पत्रकार डॉ. राजेश कुमार निषाद बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना में उनके बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं, जिससे उनके हाथ की हड्डी तीन जगह से फ्रेक्चर हो गई है। आपका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. राजेश निषाद मारूफपुर से चहनियां की तरफ अपनी स्कूटी से जा रहे थे। चहनियां बाजार में ही बारिश के कारण स्कूटी स्लिप कर गई, जिससे डॉ. राजेश के बाएं हाथ की हड्डी तीन जगह से टूट गई। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें वाराणसी के मक़बूल आलम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार को उनके हाथ की हड्डियों का ऑपरेशन किया। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। इस ख़बर की सूचना मिलने पर उनके शुभचिन्तकों का तांता लगा हुआ है, सभी उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।