वाराणसी( प्राइम समाचार टुडे ) योजनाओं के क्रियान्वयन में सोशल ऑडिट से आएगी पारदर्शिता साथ ही क्रियाशील कार्यों में गुणवत्ता तथा मानक दंडों का भी रखा जाएगा ख्याल उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल ने कही।
उन्होंने मनरेगा सोशल ऑडिट हेतु प्रारूप-1, 2, 3 और 4 तथा मनरेगा पोर्टल के बारे में भी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी।
इसी क्रम में मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को स्कीमों की लेखा परीक्षा नियमावली-2011 के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव द्वारा प्रशिक्षुओं को ग्राम सभा की अवधारणा, सोशल ऑडिट ग्राम सभा एवं जन सुनवाई के बारे में जानकारी दी गई। ब्लॉक सोशल ऑडिट कोर्डिनेटर वन्दना झा द्वारा मनरेगा के सोशल ऑडिट हेतु विभिन्न प्रारूप और अभिलेख का सत्यापन तथा साक्ष्य निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। राज्य प्रशिक्षक के.एल. पथिक द्वारा प्रशिक्षुओं को सामुदायिक गतिशीलता के बारे में जानकारी गई।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी, टीम सदस्य शशिकांत सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, ममता, रविकान्त सिंह, साधू गुप्ता, महेन्द्र, अशोक सिंह, दुखंती, प्रमोद चंद्र, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश, पुष्पा देवी, किरन, गोकुल पाण्डेय, नीलम देवी, हीरावती देवी, रामनरेश झब्बू, गुलाब प्रसाद, अजीत कुमार, संगीता देवी, आलोक कुमार पाण्डेय, संजय कुमार, राजेश कुमार, राजेश सिंह, हिरामनी, अनिता, सुनीता देवी, पतिराम प्रसाद, सुजीत भार्गव, जहीर अहमद, दूधनाथ, पारसनाथ, सत्यनारायण, सरोज देवी, मेहदी हसन, लखिया, रामनगीना सिंह, पन्नालाल, राधेश्याम बिंद, सुषमा कुमारी, सूरज कुमार, जहांआरा बेगम, बृजलाल, सीमा सिंह, बिंदू देवी, उमरावती देवी सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड शहाबगंज और नियामताबाद से तथा जनपद वाराणसी के विकास खंड चिरईगांव और चोलापुर से चयनित सोशल ऑडिट टीम के 110 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।