रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा-प्राइम समाचार टुडे
नगर पंचायत बेलसर के तरबगंज मार्ग पर महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज फील्ड के सामने दसवां श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री गणेश पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह निखिल ने बताया कि श्री गणेश पूजा
में भव्य रात्रि जागरण गुणगान कर्ता बादल जागरण परिवार लखनऊ के द्वारा सनातनी भजन सम्राट धर्मेंद्र पंडित, सुल्तानपुर वारही भजन गायक विवेक सिंह बादल ,भजन गायिका खुशबू मिश्रा, अयोध्या जी मंच संचालन अनुज रूद्रा शाह जहांपुर म्यूजिशियन टीम अयोध्या से अपने पूरे ग्रुप के कलाकारों द्वारा एवं आकर्षक झांकियां सूरज महाकाल झांकी कानपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है ।महामंत्री रामकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश पूजा आयोजित किया गया है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।मंत्री पवन कौशल ,जीतू सिंह, अजय चौबे, रिंकू शुक्ला ,राजेश गुप्ता, शिवकुमार ,दिनेश शर्मा ,राजू कसौंधन, मनोज प्रजापति, नरेंद्र तिवारी, अंकित गुप्ता ,पारस गुप्ता, आदि श्री गणेश पूजा महोत्सव को भव्य बनाने में लगे हुए हैं।