रैपर मशीन के उठी चिंगारी से कई बीघा गेहूं जलकर राख
किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग
चन्दौली। (प्राइम समाचार टुडे) धीना थाना क्षेत्र के सिकठा गांव के सिवान में बुधवार की सुबह करीब 9 बजे भूसा बनाने वाली रैपर मशीन से उठी चिंगारी से आग लग गई।लगी आग से लगभग दो बीघे गेहूं की फसल के साथ-साथ कई बीघे गेहूं की ठूंठ जल कर राख हो गयी। जिसे किसानों ने जानवरों के लिए भूसा बनाने के लिए छोड़ रखा था।
आग से किसान भागवत राजभर का दो बीघा खेत में लगी फ़सल जल कर राख हों गईं, ज़बकि चंदेश्वर राय का लगभग तीन बीघा गेहूँ कटा ठूंठ जल गया। वहीं जुगल किशोर राय का तीन बीघा, बंटी मास्टर का चार बीघा खेत का ठूंठ जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह भूसा बनाने वाली रैपर मशीन से निकली चंगारी से लगी आग से गेहूं की फसल व कटे गेहूं के ठूंठ जल गए। लगी आग से मौके पर अफरा तफरी मच गईं। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़ पड़े। किसी तरह अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। वहीं लोगों ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव में पहुंचे तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। संयोग अच्छा रहा की जहां आग लगी थी, वहाँ केवल दो बीघा ही गेहूं की फ़सल काटने को शेष बची थी। बड़े किसानों की कटाई हार्वेस्टर से हो चुका थी। भूसा बनाने के लिए रैपर मशीन चल रही थी, तभी अचानक ये घटना घट गयी।