
ब्यूरो रिपोर्ट
धानापुर l प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के नेगुरा गांव के पश्चिम सिवान में सरसो के खेत मे अज्ञात 20 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी. शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया. सूचना पाते ही थाने के दरोगा राजकुमार सैनी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल के साथ शिनाख्त करने में जुट गयी है . इधर शव को देखकर लोगों में विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे हैं
गुरुवार को करीब शाम 4 बजे के किसान तारकेश्वर सिंह अपने खेत घूमने गए थे तो खेत के बीच नजर शव पर पड़ी तो आवाक रह गए उन्होंने इसकी सूचना धानापुर पुलिस को दी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने कि तैयारी कर रही है शव को देखने बाद साफतौर पर कहा जा सकता है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर सरसों के खेत में फेंका गया है.
थाना प्रभारी धानापुर महेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. हत्या को लेकर हरेक बिंदु पर जांच पड़ताल किया जा रहा है