
चन्दौली चहनियां ( प्राइम समाचार टुडे )
लोकसभा 2024 चुनाव सम्पन्न होते ही सूबे के मुखिया एक्शन मूंड में आ गये । उनके एक्शन में आते ही जिले के अधिकारी भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे है। जिससे भू-माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। जी हॉ आपको बतादे कि सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा द्वारा बिगत 15 दिनो के अन्दर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर भू-माफियाओं के नाक में पानी भर दिया है जिसे उन्हे सरकारी भूमि को छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। तो वही भूं-माफियां भी हाथ पर हाथ धरे नही बैठे है। जिससे मूलभूत सुविधाओं के लिए एक विस्सा जमीन उपलब्ध नही हो पा रही है। जिसे लेकर उपजिलाधिकरी ने अपने कड़े तेवर दिखा दिए। जिससे भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया तो वही अब यही भू-माफियाओं उपजिलाधिकारी के स्थानन्तरण की जुगत में लग गये अब देखना है कि क्या भू-माफियां उपजिलाधिकारी पर भारी पड़ते है या फिर प्रशासनिक अमला। वही उपजिलाधिकारी के हम जनमानस के हित की कार्रवाई की क्षेत्र में खूब जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है जिससे लोग भूरी-भूरी प्रशंसा करने से नही थक रहे है। इसके पहले भी जब उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने अपने नजरे टेड़ी की थी तो उनके बदले में स्थानान्तरण मिला था अब देखना यह है कि क्या यही क्रम बना रहेगा या फिर माफियाओं की कमर पर सीधा प्रहार होगा।