
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर (प्राइम समाचार टुडे) नगर जाम के भी बहुत चर्चे है,लेकिन इस पर अब अंकुश लगाने को लेकर पहल कर रहे उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा जैसा कि आप सभी जानते है नगर की मुख्य समस्या जाम है,इसको लेकर पहले भी कई प्रयास किए गए लेकिन उतनी सफलता किसी को नहीं मिली।
अब नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसडीएम का भागीरथी प्रयास से पहल शुरू हो गया है। वही सिक्स लेन व फोर लेन को लेकर नगर में बहुत गहमा गहमी रही सिक्स लेन को लेकर कई लोगों ने इसकी मांग की तो कईयों ने इसका विरोध भी किया और इसकी गूंज संसद तक भी पहुंची।अब यह देखना है कि नगर में सड़क चौड़ीकरण में नगर के बीचों बीच जीटी रोड स्थित प्राचीन काली मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है।काली मंदिर को ऐसे जगह स्थित किया जाए जहां श्रद्धालुजनों को भी समस्या न आए,उसी कड़ी में इस मंदिर को वर्तमान जगह से आगे सुभाष पार्क के समीप पीडब्लूडी कि भूमि पर शिफ्ट करने पर सहमति बन गयी। वही इस मंदिर का भव्य निर्माण होगा।
इसको लेकर दिन गुरुवार को एसडीएम कि अध्यक्षता में पहल शुरू हुआ।
मुगलसराय में आये दिन जाम कि स्थिति बनी रहती है। इसके पीछे एक कारण यह भी रहा कि मेन सड़क पर. काली माता का मंदिर स्थापित है। जिसके कारण जाम कि स्थिति बनी रहती है। जाम के झाम से नगर को मुक्त कराने का बीड़ा एसडीएम अनुपममिश्रा ने ले लिया है।वही मंदिर के लिए जमीन चिन्हित करके अतिक्रमण भी हटवाया गया और भूमि पर प्रारंभिक रूप से नींव की खुदाई कर कार्यतेज गति से प्रारंभ हो गया है।