
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने माननीय न्यायालय के निर्देश पर बिना अनुमति के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण करने के मामले को लेकर उप जिलाधिकारी सहित थाना की पुलिस के साथ अभियान चलाया गया।इस दौरान दो
मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतरवाया गया और चेतावनी दी गई थी बिना अनुमति के लाउडस्पीकर जहां बज रहे हैं वहां से उतार दे या तो केवल अपने धर्मस्थल के अंदर ही उसकी आवाज रहनी चाहिए। इस कार्रवाई से धार्मिक स्थलो पर बजा रहे धर्म गुरुओं में हड़कंप मचा है। आपको बता दे की न्यायालय के निर्देश के अनुसार ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने स्थानीय थाने
की पुलिस को लेकर सकलडीहा कस्बा में जहां भी बिना अनुमति के धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर का उपयोग हो रहा था वहां जाकर उनकी अनुमति के कागजात चेक और जहां-जहां अनुमति नहीं मिली है वहां के लाउडस्पीकरो को उतरवा दिया है, और चेतावनी भी दिया है कि जहां भी बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बज रहे हैं उनको उतार दिया जाए या तो अपने धार्मिक स्थल के परिसर के अंदर ही उसकी आवाज रहनी चाहिए ।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि माननीय न्यायालय के निर्देश के क्रम में सभी धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रदूषण को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। जहां भी लाउडस्पीकर बिना अनुमति के बज रहे हैं उनको उतरवाया गया हैं। सकलडीहा कस्बा में चेक किया गया तो दो मस्जिदों पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का उपयोग हावड़ा था उसे उतरवाते हुए सभी को निर्देश दिया गया है जहां भी अनुमति नहीं है वहां के धार्मिक स्थलों के अपना लाउडस्पीकर बंद कर दे या तो फिर अपने परिसर के अंदर ही उसकी आवाज होनी चाहिए, जहां भी बिना अनुमति वाले धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर की आवाज सुनाई देगी उसे तत्काल उतरवा दिया जाएगा।