जेसीबी से हो रही अवैध खुदाई पर एसडीएम ने की कार्रवाई, 5 लाख जुर्माना के साथ जेसीबी सीज

सकलडीहा (प्राइम समाचार टूडे) तहसील क्षेत्र में बिना अनुमति के हो रहे अवैध मिट्टी खुदाई को लेकर तहसील प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है एक तरफ जहां एसडीएम खुद मामले को संज्ञान लेकर बड़ी कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया आये दिन अवैध खुदाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं जानकारी के अनुसार तहसील के रतनपुरा गांव में हो रही अवैध खुदाई की जानकारी पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध मिट्टी खुदाई पर कार्रवाई करते हुए 5 लाख के जुर्माने के साथ जेसीबी को सीज कर दिया बताते चले कि खनन माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के दिव्यांग की जमीन पर खुदाई किया जा रहा था सकलडीहा एसडीएम को स्थानीय लोगों द्वारा खुदाई की शिकायत की गयी।

इस पर एसडीएम खुद नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वहां से लेखपाल कानूनगो व खनन अधिकारी को बुलाया। एसडीएम के सूचना पर तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ज्ञात हुआ। कि उक्त जमीन गांव के ही विकलांग कल्लू धीमण की जमीन थी। जिसमें खुदाई हो रही रही। लगभग 8 फिट से अधिक गहरी खुदाई पायी गयी। इसपर खनन अधिकारी ने 05 लाख रुपया का जुर्माना लगाया। जेसीबी को थाने भेजकर सीज करा दिया। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध मिट्टी खुदाई को लेकर 5 लाख जुर्माने के साथ कार्रवाई की गई है तथा जेसीबी को सीज कर दिया गया है एसडीएम के इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मची हुयी है