
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन पूरे उत्तर प्रदेश में हर घर में शुद्ध जल की आपूर्ति हो इसके लिए युद्ध स्तर पर गांव में ही पानी टंकी निर्माण एवं जल सप्लाई को लेकर कनेक्शन देने का कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में नवागत उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने जल जीवन मिशन अधिकारियों संग कार्यालय में समीक्षा बैठक की इस दौरान जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने तथा समयबद्ध कार्य को लेकर निर्देशित किया इस
दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा कार्य कराए जाने को लेकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर एसडीएम ने संबंधित कार्यों की पत्रावली प्रस्तुत करने की बात कही वही योजना को धरातल में लाने में बाधा पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं जमीनी विवाद निस्तारण संबंधित मामले को भी अवगत कराने को लेकर कहा एसडीएम कुंदन राज कपूर ने मौजूद जल जीवन मिशन
अधिकारियों को टंकी निर्माण एवं पावर प्लांट स्थापना हेतु जमीन एक सप्ताह के अंदर चिन्हित कर कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि हर घर नल योजना आम जनमानस के लिए महत्वपूर्ण है जिसको धरातल पर क्रियान्वित कराने एवं समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इस दौरान तहसीलदार अजीत सिंह,नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद, कानूनगों अजय सिंह सहित जल जीवन मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे