
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा प्रदान हो इसके लिए लगातार शासन स्तर पर सतत प्रयास किये जा रहे हैं इसके साथ ही कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक एवं आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित करने एवं स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी विषयों के साथ टेक्नोलॉजी शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को
उपजिलाधिकारी द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें विकास खंड चहनिया अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महगाँव, विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा, प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय इटवा का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कक्षा- कक्ष, साफ- सफाई, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्यालय परिसर एवं शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष फोकस रहा वहीं कक्षा कक्ष में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने विभिन्न विषयों के बारे में वार्तालाप किया विद्यालयों में संचालित हो रहे एमडीएम की गुणवत्ता पर विशेष सतर्कता एवं बच्चों को पोषण युक्त एमडीएम गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराने का निर्देश दिए तथा शिक्षकों को समय से विद्यालय में उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य करने एवं विभागीय कार्यों को संपादित करने के निर्देशित किया इस बाबत उपजिलाधिकारी कुंदर राज कपूर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत पठन-पाठन एवं विभागीय कार्यो को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहे हैं