
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है इसके साथ ही करोड़ों रुपए खर्च के आधुनिक मशीनों से सरकारी अस्पतालों को हाईटेक किया जा रहा है इसके बाद भी आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों पर आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं इसी क्रम में गुरुवार को लगातार मिल रहे शिकायतों के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया
एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा तफरी माहौल बना रहा निरीक्षण के दौरान ओटी रूम, लैबोरेट्री रूम, मेडिसिन कक्ष, पंजीयन कक्ष,चिकित्सक कक्ष, ओपीडी कक्ष, सहित वार्ड में पहुंचकर मरीजों से हाल-चाल एवं जानकारी लिए इस दौरान मरीजों ने साफ सफाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी दर्ज कराते हुए तत्काल परिसर में साफ सफाई उपलब्ध
कराने के कड़े निर्देश दिए एसडीएम कुंदन राज कपूर ने मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शासन से उपलब्ध सेवाओं को आम जनमानस तक शत प्रतिशत क्रियान्वित हो इसके लिए आप लोग तत्परता से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें निरीक्षण के दौरान एनेस्थीसिया डा० संजय यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे